घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला के लाइट फिटर पर बिगड़ती दुर्दशा ग्रामीणों में भारी रोष

रिपोर्ट:-ज़ाकिर गौड़

घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला में पिछले लगभग 1 सप्ताह से बिजली की हालत गड़बडाई हुई है
आपको बता दे घाड क्षेत्र में पिछले लगभग एक सप्ताह से बिजली की हालत दयनीय है ।
आम जन को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है
एक तरफ राज्य सरकार दावा करती है राज्य में 22 से 23 घंटे बिजली सप्लाई का वहीं दूसरी ओर घाड क्षेत्र में सरकार का दावा विफल साबित होता नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि घाड क्षेत्र बुग्गावाला जंगल से सटा क्षेत्र है और क्षेत्र के कई गांव में जंगली मवेशियों का रात के समय खतरा बना रहता है ऐसे में बिजली की आपूर्ति पूरी नहीं है और ग्रामीणों को अपनी जान माल का खतरा बना रहता है।प्रतिदिन दोपहर व शाम को भी बिजली गुल हो जाने से तेलपुरा, गोकुलवाला ,बुधवाशहीद,बुग्गावाला,बादीवाला,बन्दरजुड़ सहित दर्जन भर गाँव में लोग परेशान है
ओर राज्य सरकार से क्षेत्र में सही बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे है।

Share this content:

Previous post

सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी, कट्टरपंथी छोड़कर बढ़ाएं भाईचारा और एक दूसरे से जताए हमदर्

Next post

हज टीकाकरण कार्यक्रम को भाजपा पार्टी का कार्यक्रम में बदलने से विधायक फुरकान व राव आफाक ने हज चैयरमेन को सुनाई खरीखोटी।

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें