मित्रता पुलिस उत्तराखंड में फिरोज खान अपनी जनता के लोगों से एक- आग्रह करना चाहुंगा
मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की आखिर हम लोगों को अपनी मित्रता पुलिस उत्तराखंड के लिए हर समय उनकी मदद करने के लिए तैयार रहना चाहिए हमारी मित्रता पुलिस हमारी हिफाजत के लिए रात दिन लेंगी रहती है कि जनता के लोगों को कुछ नुकसान ना पहुंचे और हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल जाती है हमारी मित्रता पुलिस लेकिन हम लोग फिर उनकी छोटी छोटी गलतियों को तलाशते रहते हैं आखिर वो भी इन्सान है उनसे भी तो गलती हो सकती है जैसे हम लोगों से हों जाती है अरे कम से कम हम लोगों को यह तो सोचना चाहिए कि वे अपने बच्चों से दूर रहें कर हमारी हिफाजत के लिए खेड़ रहते हैं इसी लिए हम लोगों को अपनी मित्रता पुलिस की छोटी छोटी गलतियों को मत दोहरा ना चाहिए और हमको जहां भी अपनी मित्रता पुलिस उत्तराखंड की सहायता करने का मौका मिल हमको सहायता तुरंत करनी चाहिए और हम सब लोगों को अपनी मित्रता पुलिस उत्तराखंड कि साथ में प्यार से रहना चाहिए उनके भी अन्दर दिल होता है उनका भी परिवार होता है वे भी चाहते हैं कि काश हम भी कुछ पल अपने छोटे छोटे बच्चों को दें पाते उनके बच्चे भी उनसे मिलने की आश करते हैं उनकी बूढ़ी मां भी उनकी छुट्टी मिलने का इंतजार देखती है कि कब मेरा बेटा अपनी ड्यूटी से छुट्टी पर घर आयेंगा ओर कब में उसको अपने हाथों से पहले की तरह अपने हाथों से खाना खिलाओगी इसलिए मैं आप लोगों से आग्रह कर रहा हूं अपनी मित्रता पुलिस उत्तराखंड के लिए की उनकी छोटी छोटी गलतियों को मत दोहरा करो वे हमारे खातिर अपने दिलों में बहुत सा गम सहन किये होते हैं लेकिन मैं उनको दिल से सलाम करता हूं कि अपने दिलो पर पत्थर रख के अपने छोटे छोटे बच्चों वे अपने परिवार से दूर रहते हैं हमारी हिफाजत के खातिर इसीलिए हमको भी मित्रता पुलिस उत्तराखंड को अपने परिवार जैसा प्यार देना चाहिए
बस मेरा आप सभी से यहीं आग्रह है और मैं फिरोज खान पूरी आशा करता हूं कि आप मेरे आग्रह पर पुरे खर उतरोग
धन्यवाद
(फिरोज खान )
मुस्लिम सेवा आर्मी
संस्थापक
Share this content:
Post Comment