सिविल हॉस्पिटल में महिला कर्मचारियों का हंगामा,दो महिला कर्मचारियों ने सीएमएस का किया घेराव, डीआईसी में रिनिवल ना करने का लगाया कर्मचारियों ने आरोप

रुड़की रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

रूड़की का सिविल हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चाओं में है । लाख कोशिशों के बावजूद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधर नही पा रहीं हैं। अस्पताल में डीआईसी में जॉइनिंग ना मिलने से नाराज़ दो महिला कर्मचारियों ने सीएमएस के सामने जमकर हंगामा काटा और उनका घेराव किया।आलम यह रहा कि अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर डी के चक्रपाणि और कर्मचारियों में इस दौरान जमकर नोकझोंक
हुई हंगामा बढ़ता सीएमएस मौका पाकर अपना कार्यालय छोड़कर भाग निकले। हंगामा इतना बढ़ा की दोनों महिला कर्मचारी भी सीएमएस के आवास तक जा पहुंची जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हंगामा शांत किया लेकिन डीआईसी कर्मचारी अश्वनी, कविता,दीपा और रोशनी नौटियाल सीएमएस से दो-दो हाथ करने के मूड में साफ नजर आए। इन कर्मचारियों का आरोप था कि 3 माह से डीआईसी में उनका रिनिवल नहीं हुआ है उन्हें बार-बार
रिनिवल के लिए सीएमएस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं डॉ डीके चक्रपाणि तमाम तरह की औपचारिकताएं बढ़ा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि डॉ डीके चक्रपाणि उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है और उन्हें नौकरानी कहकर बुलाते है जिसकी वजह से वह और उनका परिवार भारी तनाव से गुजर रहे हैं हंगामा इतना बढ़ा कि दिनभर सीएमएस डॉ डीके चक्रपाणि अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे और अस्पताल के मरीज पूरे दिन भटकते रहे हालांकि डी आई सी के कर्मचारियों में इस मामले को लेकर भारी रोष व्याप्त है।उधर सीएमएस हरिद्वार डॉक्टर सरोज नैथानी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस से वार्ता की है। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा

Share this content:

Previous post

स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई ने ऋषिकुल पुल के समीप महर्षि कश्यप घाट पर वृक्षारोपण किया

Next post

प्रॉपर्टी डीलर के साथियों ने हरियाणा के यात्रियों पर की फायरिंग-गाड़ी को भी तोड़ डाला

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें