उपनगरी को नशे से मुक्त कराने के तहत चलाये जा रहे लगातार अभियान

अब्दुल सत्तार

उपनगरी को नशे से मुक्त कराने के तहत चलाये जा रहे लगातार अभियान मे आज मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर के पंचायत घर मे नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे थाना हाजा से उपनिरीक्षकगण श्री प्रकाश राणा, अनिल बिंजोला उपस्थित हुए, तथा नशा गोष्ठी मुख्य रुप का आयोजन करने वाले श्री नवाब भारती समाजसेवी तथा अब्दुल सत्तार आरटीआई कार्यकर्ता तथा उनके सहयोगियों मनव्वर कुरैशी, वसीम कुरैशी, आफताब सैफी आदि की सराहना की उसी गोष्ठी की कुछ झलकियां।

जो करे नशे का कारोबार उन्हे करो देश से बाहर।
नशे को मिटाना है, जीवन को बचाया है।
नशे के खिलाफ जागरूक हो आम समाज।

Share this content:

Previous post

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जूस कंट्री वेलफेयर सोसाइटी के फ्लैटों में चोरी करने वाला अभियुक्त

Next post

रुड़की नगर निगम चुनाव पर 23 सितंबर को आ सकता है फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई संभव

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें