उर्दू जबान के लिए देश अधूरा विधायक देशराज कर्णवाल उत्तराखंड तहजीब ओर हिन्दू मुस्लिम एकता की जबान उर्दू शेर मोहमद
भगवानपुर प्रभारी मुकर्रम मलिक
रिपोर्ट अनवर राणा
सह संपादक अमित मंगोलिया
कलियर में उर्दू सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन।
आज के दौर में उर्दू जबान के लिये लड़ाई व संघर्ष करना जरूरी,,,,,देशराज
कलियर के इतिहास में पहली बार उर्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया ।उर्दू सम्मेलन में अनेक राजनीतिक व उलेमा इकराम सहित लोगो ने भाग लिया।देश व प्रदेश में लगातार उर्दू भाषा की हो रही अनदेखी को लेकर साबरी गेस्ट हाउस कलियर में राबिया साबिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले उर्दू सम्मेलन का आयोजन आज रविवार को अफजल मंगलोरी व वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नियाजी के सहयोग से किया गया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि देशराज कर्णवाल ने बोलते हुवे कहा कि आज भी हिंदुस्तान अंग्रेजो का गुलाम बनकर उनकी कल्चर को अपने जीवन मे अपना रहे है।उन्होंने कहा कि आज सरकार किसी की भी हो उर्दू जबान के लिये संघर्ष व लड़ाई लड़नी जरूरी हो गयी है।उन्होंने कहा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हिंदुस्तान बिना उर्दू के अधूरा है ओर जो तहजीब उर्दू जबान में है ओर किसी जबान में नही है।हाजी राव शेर मोहमद पूर्व हज कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि उर्दू जबान तहजीब की जबान और हिन्दू मुस्लिम एकता की जबान है। मुफ़्ती रियासत व हाजी सलीम खान पूर्व दरगाह रिसीवर व वरिष्ठ कोंग्रेश नेता ने उर्दू जबान के साथ साथ मनोरिटी के अन्य मशलों पर भी उत्तराखण्ड में आवाज बनने की वकालत की।इस मौके पर शिक्षाविद व मुख्य ट्रेजरी अधिकारी हरिद्वार मो0 तंजीम ने उर्दू जबान के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डालते हुवे कहा कि उर्दू जबान को आम बोलचाल में लेने की अति आवयश्कता है।आम आदमी पार्टी के शरीक अफरोज,वक्फ सदस्य राव मुन्फैत,राव शराफत,थाना कलियर प्रभारी संतोष सिंह कुंवर, व युवा भाजपा के युवा नेता अफजल अली ने भी उर्दू सम्मेलन में भाग लेकर उर्दू भाषा की तरक्की व आमतौर पर जीवन मे अपनाने पर बल दिया।अंत मे उर्दू सम्मेलन में भाग लेने वाले अतिथियों का मोमेंटो व चादर उड़ाकर आयोजको द्वारा सम्मान किया गया*
Share this content:
Post Comment