स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यो ने स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के फायदे बताकर जागरूक करने का किया कार्य

सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरुषि पोखरियाल निशंक दस सितम्बर को हरिद्वार स्थित पार्क ग्रैंड होटल में स्पर्श गंगा की त्रैमासिक बैठक ली गई, जिसमें स्पर्श गंगा द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ अगले तीन महीने में होने वाले कार्यों का एजेंडा तैयार कर सभी टीमों को निर्देशित किया गया ।जिसके अंतर्गत स्पर्श गंगा परिवार ने आज से “स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार(भारत )”एक मुहिम शुरू की है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यो ने स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के फायदे बताकर जागरूक करने का कार्य किया ,साथ ही यह भी बताया कि कूड़ा कितने प्रकार का होता है एवं उसका निस्तारण कैसे किया जाए ।स्पर्श गंगा और आई टी सी मिशन सुनहरा कल के सयुक्त सहयोग के सयुक्त तत्वाधान से बच्चों को गीले और सूखे कूड़े अलग अलग रखकर जैविक और अजैविक खाद तैयार करना सिखाया ताकि कूड़ा इधर उधर बिखरा ना रहे ,इसके साथ जीवन में वृक्षों के महत्व को समझाते हुए बताया कि पर्यावरण असन्तुलन का एक मुख्य कारण वृक्षों की तेज़ी से घटती हुई संख्या है, छात्रों को समझाया कि वृक्षों के महत्व को केवल किताबी ज्ञान एवं परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से बाहर लाकर जीवन पटल पर सार्थक करने का कार्य शिक्षक करें।
इन सबके साथ “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएँ बनाकर स्वच्छता का अनूठा सन्देश समाज में प्रेषित किया गया ।स्पर्श गंगा टीम ने
सभी से सन्देश दिया
कि स्पर्श गंगा परिवार के सदस्य बने और हमारे साथ “स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार(भारत)”का हिस्सा बन गौरवान्वित हों-कार्यशाला राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 1 रानीपुर हरिद्वार ,बाल मंदिर सीनियर-सेकण्डरी स्कूल की गई, इसमें प्रधानाचार्य शाशि चोपड़ा ,जयपाल सिंह चौहान, रीता चमोली रेनु शर्मा मंजू मनु रावत ,प्रीटी गुप्ता ,रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान प्रीति गुप्ता–वैभव पूजा- बृजेश शर्मा आर रम:उपाध्याय पी के मिश्रा-ने भाग लिया ।

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें