हरिद्वार की सोच अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही

 

पीयूष वालिया

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पथरी महोदय के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 11/11/19 को बंजारेवाला, बुग्गावाला स्थित क्रेशर जय माँ भगवती में अवैध खनन कर खनिज चोरी करने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पहुच कर खुदाई हेतु प्रयोग में लाई जा रही एक एच्0एम0 मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली खनिज (चोरी किया गया)से लदा हुआ बरामद किया गया।तथा मौके पर एक h.m चालक को खुदाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।क्रेशर चालक द्वारा क्रेशर के अंदर तथा क्रेशर से लगी किसी अन्य व्यक्ति की जमीन की ढांग,व नदी की सीमा में खुदाई की जा रही थी।कब्जे में लिया गया h.m मशीन व ट्रेक्टर ट्राली को संबंधित अपराध में कब्जे में लेकर m.v act में भी सीज किया गया ।तथा थाने पर लाकर दाखिल किया गया। क्रेशर मालिक मणिपाल नेगी द्वारा क्रेशर मुंशी अमित व h.m चालक व उसके मालिक तथा ट्रेक्टर चालक व मालिक के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर अवैध रूप से क्रेशर के अंदर,तथा क्रेशर से लगी अन्य व्यक्ति की जमीन की ढांग पर व क्रेशर से लगी नदी की सीमा पर अवैध खनन कर खनिज की चोरी की जा रही थी। इस संबंध में क्रेशर मालिक मणिपाल नेगी निवासी देहरादून,मुंशी अमित पुत्र अनिल निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ ,सहारनपुर u.p ,अक्षय सैनी पुत्र सुधीर सैनी ग्राम दुधली,थाना देवबंद ,सहारनपुर u.p व अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 112/19 अन्तर्गत धारा 379/411/120 बी0 i.p.c तथा 4/21 m.m.d.r act पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – अक्षय सैनी पुत्र सुधीर सैनी निवासी ग्राम दुधली थाना देवबंद जिला सहारनपुर u.p
वांछित अभियुक्त के नाम पते-
(1) मणिपाल नेगी निवासी देहरादून ,क्रेशर मालिक जय माँ भगवती क्रेशर बंजारेवाला ,बुग्गावाला हरिद्वार

(2)अमित पुत्र अनिल निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर u.p
(3) ट्रेक्टर चालक ,महिंद्रा 575 (4) h.m मशीन मालिक
अवैध खनन में पकड़े/सीज किये गए वहां –
(1) एक h.m मशीन खुदाई में प्रयुक्त
(2) अवैध खनन से लड़ एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली।
पुलिस टीम में शामिल कर्मचारीगण-
(1) s.i.नरेश कुमार
(2)h.c.p यशपाल वालिया
(3) con.जमशेद अली
(4) con रमेश चौहान
(5) con हरि सिंह 6
(6) con चालक योगेंद्र सिंह

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय  त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सोनाली पुरम  रुड़की स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री योगेंद्र सिंह पुंडीर के पुत्र स्वर्गीय विशाल पुंडीर के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे

Next post

नशा मुक्ति एवं यातायात के नियमों का पालन करने आदि के संबंध में छात्रों को संबोधित किया गया

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें