आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रट हरिद्वार की इकाई का शुभारंभ

img-20200110-wa00664284762247583290441 आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रट हरिद्वार की इकाई का शुभारंभ

रिपोर्टर आदेश कुमार

सह संपादक अमित मंगोलिया

img-20200110-wa00648248249082680812246 आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रट हरिद्वार की इकाई का शुभारंभ

पिरान कलियर आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रट हरिद्वार की इकाई का शुभारंभ माननीय जय भगवान सैनी जी एवं श्री मती रीता सैनी जी ग्राम प्रधान एवं मास्टर सत्यपाल जी मास्टर रघुवीर सैनी जी मास्टर महेंद्र सैनी जी सोम सिंह सैनी जी पूर्व प्रधान और कवरपाल सैनी जी बड़े भाई रविंदर सैनी जी मंडल अध्यक्ष भाजपा भाई अमरीश सैनी सैनी जी एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे । जय भगवान सैनी जी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना एनएसएस कार्यक्रम की योग विशेषताएं और बच्चों को एक दूसरे का सम्मान करने की प्रेरणा दी इसी क्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती रीता सैनी जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे राष्ट्र के प्रति लगन शील एवं श्रद्धा रखने वाले होने चाहिए और एनएसएस के कार्यक्रम से बच्चों को भविष्य में काफी मदद के रूप में प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता अमृत सैनी जी ने एनएसएस की उपलब्धियां बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साक्षरता मतदाता जागरूकता और रक्तदान करने पर जागरुक किया और प्रेरणा दी कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बच्चों को घाट क्षेत्र में एनएसएस इकाई खुलने से जो शिक्षा का प्रचार प्रसार प्रचार प्रसार होगा उससे अवगत कराया प्रबंधक प्रदीप कुमार सैनी जी ने घाट क्षेत्र ज्वालापुर विधानसभा में कार्यक्रम को अच्छे और सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम प्रधान एवं मुख्य अतिथियों से सहयोग की आशा की और भविष्य में इंटर कॉलेज के माध्यम से घाट क्षेत्र में एनसीसी का प्रस्ताव कि भारत सरकार को भेजने के लिए अवगत कराया

img-20200110-wa0065544953954783676588 आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रट हरिद्वार की इकाई का शुभारंभ

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें