एनएच 73 पर होते आए दिन हादसे शासन प्रशासन मौन एनएच 73 के अधिकारी अपनी मर्जी के मालिक किसी की जान जाती है जाए इन्हें कोई परवाह नहीं

20200129_2148385572751425432783773 एनएच 73 पर होते आए दिन हादसे शासन प्रशासन मौन एनएच 73 के अधिकारी अपनी मर्जी के मालिक किसी की जान जाती है  जाए इन्हें कोई परवाह नहीं

एनएच 73 पर होते आए दिन हादसे शासन प्रशासन मौन एनएच 73 के अधिकारी अपनी मर्जी के मालिक किसी की जान जाती है जाए

20200129_2150284498144554310390190 एनएच 73 पर होते आए दिन हादसे शासन प्रशासन मौन एनएच 73 के अधिकारी अपनी मर्जी के मालिक किसी की जान जाती है  जाए इन्हें कोई परवाह नहीं

रिपोर्टर वसीम अली

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

20200129_2150116924901004013606067 एनएच 73 पर होते आए दिन हादसे शासन प्रशासन मौन एनएच 73 के अधिकारी अपनी मर्जी के मालिक किसी की जान जाती है  जाए इन्हें कोई परवाह नहीं

भगवानपुर भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 पर आए दिन होते हादसे शासन में प्रशासन मौन एनएच 73 पर हाईवे का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है जिसके चलते एनएच 73 पर आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसके चलते विधायक ममता राकेश और भी ग्रामीणों ने और भाजपा के महामंत्री सुबोध राकेश ने एनएच के उच्च अधिकारियों को कहीं बाहर इसके चलते अवगत भी करा दिया है पर फिर भी किसी भी अधिकारी के सर पर जूं तक नहीं रेंग पा रही ऐसा क्यों हो रहा है हाईवे चौड़ीकरण का काम चलते हुए चौड़ीकरण के बाद साइड में एक कैंडिडेट फूट गड्ढा होने के कारण आए दिन हादसा होता रहता है कोहरे के चलते ड्राइवर को दिखाई नहीं देता इसके कारण गाड़ी हाईवे से उतर कर नीचे गिर जाती है जिसके चलते हादसे होते रहते हैं और भगवानपुर भगवानपुर में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है और बरसात होने के कारण कीचड़ बहुत ज्यादा हो जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा और सड़क किनारे जल्द से जल्द मिट्टी डालने और सर्विस रोड की मांग की गई है ताकि सर्विस रोड बनने से और साइड में मिट्टी डालने से कोई हादसा ना हो

Share this content:

Previous post

कल भारत बंद को मद्देनजर को जिले में किसी प्रकार का प्रदर्शन और आंदोलन बिना प्रशासन के अनुमति के नहीं किया जा सकता। ऐसे करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next post

चोल्ली सहाबुद्दीन पुर में दिखा भारत बंद का असर सभी व्यापारियों ने की अपनी दुकानें बंद

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें