छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्टीरिंग कमेटी की त्रैमासिक मीटिंग का आयोजन

img-20200107-wa01304502649173201465975 छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्टीरिंग कमेटी की त्रैमासिक मीटिंग का आयोजनसह संपादक अमित मंगोलियासंपादक पीयूष वालियादिनांक 06-01-2020 को छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्टीरिंग कमेटी की त्रैमासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी श्री भगवत किशोर मिश्रा द्वारा की गयी एवं उक्त मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक (पु.दू.) श्री मुकेश ठाकुर ( नोडल अधिकारी, छात्र पुलिस कैडेट योजना), श्री अजय कुमार चौधरी , खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, उ.नि. मनोज रावत (प्रभारी छात्र पुलिस कैडेट योजना), हे.कानि.(पु.दू.) गौरव टम्टा एवं समस्त चयनित 16 स्कूलों से नामित CPO’S (अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं) द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक (पु.दू.) श्री मुकेश ठाकुर ( नोडल अधिकारी, छात्र पुलिस कैडेट योजना जनपद हरिद्वार) द्वारा मीटिंग में आये समस्त CPO’S की शंकाओं का निवारण करते हुए SPC योजना को जनपद में भली प्रकार से लागू करने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी।

Share this content:

Previous post

पिरान कलियर एसओ और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर की कार्रवाई

Next post

रुड़की भगवानपुर विद्युत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मैं मैसर्स उड़ान एक्सपोर्ट फर्म के विद्युत मीटर में कार्बन के कारण मीटर धीमा होना बताकर विद्युत विभाग के अधिकारी ने उपभोक्ता को विद्युत लोकपाल ने खत्म किया 12,28,281 रुपये का बिल गलत मीटर सीलिंग रिपोर्ट बनाने पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का दिया आदेश

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें