जच्चा-बच्चा मौत के मामले में जांच कर सीएमओ ने किया अस्पताल सीज:

img_20200103_1618458344366144245398124 जच्चा-बच्चा मौत के मामले में जांच कर सीएमओ ने किया अस्पताल सीज:

जच्चा-बच्चा मौत के मामले में जांच कर सीएमओ ने किया अस्पताल सीज:

img_20200103_1618454129826174986826887 जच्चा-बच्चा मौत के मामले में जांच कर सीएमओ ने किया अस्पताल सीज:

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

लक्सर। लक्सर में 27 दिसंबर को जच्चा बच्चा की आशीर्वाद नर्सिंग होम में मौत हो गई थी जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया था मौके पर पहुंचे शासन प्रशासन ने मामला शांत करा दिया था और अस्पताल को सीज कर दिया था उसी मामले को लेकर आज सीएमओ सरोज नैथानी डॉक्टरों की टीम को लेकर अस्पताल पहुंची और गहनता से अस्पताल की ओटी मेडिकल स्टोर, अल्ट्रासाउंड रूम, जनरल वार्ड, प्राइवेट रूम सभी की जांच की गई, जिनमें काफी खामियां पाई गई, सीएमओ हरिद्वार का कहना है कि जांच में काफी खामियां पाई गई हैं इनके पास प्रॉपर ऑपरेशन करने का कोई भी उचित सामान उपलब्ध नहीं है और ना ही इनके पास बेहोशी का डॉक्टर है।

और ना ही कोई बच्चों का डॉक्टर है उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर में काफी खामियां पाई गई हैं कुछ एक्सपायरी दवाई और कुछ दवाइयां जो प्रतिबंधित है वह भी पाई गई है उन्होंने मेडिकल स्टोर को भी ऑपरेशन थिएटर को भी और अस्पताल को भी दोबारा पूरी तरह से सील कर दिया है उन्होंने कहा कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है जो काफी गंभीर विषय है इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों को भी जमकर फटकार लगाई और कहा कि इस हालत में अस्पताल को चलाना संभव नहीं है इनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा, यह लोग आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं खुद ताजुब में हूं कि इतने दिन तक आखिर यह अस्पताल चल कैसे रहा था आपको बताते चलें कि लक्सर क्षेत्र में ऐसे ही और कितने अस्पताल हैं जो धड़ल्ले से चल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग किसी और बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है क्योंकि इससे अलग भी ऐसे अस्पतालों पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसे प्राइवेट अस्पताल मुनाफाखोरी के चक्कर में आए दिन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि क्या और ऐसे अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कब कार्रवाई कर पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Share this content:

Previous post

भगवानपुर पुलिस द्वारा मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया गया खुलासा तीन अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार0

Next post

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, खुब्बनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें