प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगरिकता क़ानून CAA को लेके दूर की सारी भ्रांतियाँ*। *झबरेड़ा विधानसभा में CAA को लेके किया गया था आयोजन

img-20200103-wa01144773339495122785743 प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगरिकता क़ानून CAA को लेके दूर की सारी भ्रांतियाँ*। *झबरेड़ा विधानसभा में CAA को लेके किया गया था आयोजन

प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगरिकता क़ानून CAA को लेके दूर की सारी भ्रांतियाँ*। *झबरेड़ा विधानसभा में CAA को लेके किया गया था आयोजन

img-20200103-wa01157329761247402597283 प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगरिकता क़ानून CAA को लेके दूर की सारी भ्रांतियाँ*। *झबरेड़ा विधानसभा में CAA को लेके किया गया था आयोजन

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

img-20200103-wa0112869081732568476342 प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने नगरिकता क़ानून CAA को लेके दूर की सारी भ्रांतियाँ*। *झबरेड़ा विधानसभा में CAA को लेके किया गया था आयोजन

झबरेड़ा दिनांक 2 जनवरी भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत झबरेड़ा में मंडल कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय नगर पंचायत में आयोजित की गई।नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांति को दूर करने के लिए आज भाजपा नगर मंडल की विभिन्न स्थानों पर बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा है कि नागरिक संशोधन कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए बना है

उन्होंने बताया है कि भारत देश का नागरिक कौन है, इसकी परिभाषा के लिए साल 1955 में एक कानून बनाया गया जिसे ‘नागरिकता अधिनियम 1955’ नाम दिया गया। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कोंग्रेस देश की जनता को गुमराह करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती है जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को देना होगा ।नगर पंचायत अध्यक्ष मनविंदर सिंह चौधरी ने भी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी नगर मंडल अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सी ए ए और एन आर सी के समर्थन की विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संदीप चौधरी मानकपुर, निक्कू, सचिन, शुभम, मांगेराम, सुलेख चंद, आशीष गुप्ता, लखन चंद, श्रवण कुमार, रवि कुमार, ब्रह्मपाल उर्फ बबलू मास्टर लोग उपस्थित रहे

Share this content:

Previous post

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल बुग्गावाला में सरदार सरमौर सिंह (मंडल अध्यक्ष) के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेश राठौर जी मौजूद रहे बैठक में CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में चर्चा की गई

Next post

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो चोर-ऐसे देते थे घटना को अंजाम

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें