*महिला सुरक्षित व बच्चे रहे स्वस्थ संकल्प महिला बाल विकास समिति
*महिला सुरक्षित व बच्चे रहे स्वस्थ संकल्प महिला बाल विकास समिति*
सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
हरिद्वार महिला संकल बाल विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे अपने अभियान के अंतर्गत आज आनंदवन समाधि चंडी घाट हरिद्वार में महिला सुरक्षा व बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।
प्रांतीय संगठन मंत्री मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के सभी जिलों में महिला सुरक्षा व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत शर्मा की अगुवाई में चल रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को सही शिक्षा व पोषण प्राप्त हो इसके लिए हमारी संस्था निरंतर प्रयास कर रही है ।इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माधुरी गॉड ने महिलाओं को सरकार द्वारा उठाएं जा रहे हैं सुरक्षा संबंधी कदमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरिद्वार जिला प्रभारी सलोनी गौड़ ने कहा कि हर बच्चा शिक्षित हो ऐसा हम सभी का प्रयास होना चाहिए।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जूडो इंस्ट्रक्टर मेघा ने महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स दिए ।
इसी क्रम में बच्चों के सहयोग के लिए उपस्थित व्यापारी गौरव बंसल ने संस्था के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी के गरीब व निसाहय बच्चों व महिलाओं को जूते व चप्पल और ग्लूकोस बिस्किट वितरित किए । समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत व धन्यवाद दिया और उनके उधार दिल की प्रशंसा की। इसी कड़ी में डॉली शर्मा को हरिद्वार का
जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, देवेंद्र जौहरी ,राजीव धीमान, सुमित ,संजय ,मनोज गौड़ , संजय राजपूत ,पप्पू, अजीत सिंह, सुंदर कुमार, प्रियांशी ,शोभा ,रीमा, कृष्णा गॉड, कोमल गोस्वामी, सरोज, नैना शर्मा अलका कुमारी नितिन डिमरी ,अक्षय गिरी, संदीप डबराल, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं में क्रांति देवी ,मधु, बॉबी कुमारी, सुनीता ,बाला देवी, ईश्वरी, सोनी, राधा, बबली, काजल सनी, रीना, सीमा, बबलू, प्रियंका, शैली , बब्बल , विक्की, नंदू ,शालू ,जानवी ,गुड़िया, हेमा , कुमकुम ,ताजगी ,विशाखा , अंकित , यश, कार्तिक आदि ने बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया।
Share this content:
Post Comment