रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।

img-20200120-wa00577571290443331836212 रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद
आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।

मंगलौर प्रभारी रवि कुमारimg-20200120-wa00618175500027933651936 रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।सह संपादक अमित मंगोलिया

img-20200120-wa00562154265652719706395 रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर वाद आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।

रुड़की में नहीं थम रहा किन्नर विवाद
आपने चोरों बदमाशों और पुलिस की दबंगई के बारे में सुना होगा मगर हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किन्नर ने किन्नरों की टोली के साथ खुलेआम दबंगई की।जी हां आपको बता दें कि रेशमा किन्नर पुत्र वहीद ग्राम समीरपुर बिजनौर का निवासी हरिद्वार के रुड़की शहर में हाजी हीना किन्नर की टोली के साथ उनके घर में पिछले 3 साल से रह रहा था मगर कुछ दिनों से रेशमा किन्नर ने घर में चोरी करना शुरू कर दिया मगर चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई जिसके कारण रेशमा किन्नर को टोली से बाहर निकाल दिया उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रेशमा किन्नर का चालान कर जेल भेज दिया था मगर जमानत पर जेल से निकलने के बाद रेशमा किन्नर ने हाजी हीना किन्नर को जान से मारने की धमकी भी दी हाजी हीना किन्नर के साथियों पर बाजार के बीचो बीच लाठी-डंडों से वार किया जिसमें वह पूरी तरह से घायल हो गए जिसकी जानकारी हाजी हिना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी

Share this content:

Previous post

डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में हुई पोलियो समीक्षा की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर

Next post

भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोल्ली शहाबुद्दीनपुर में तेज गति से आ रही कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर महिलाएं हुई गम्भीर रूप से घायल आस पास के लोगो ने 108 पर कॉल कर बुलाई एम्बुलेंस

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें