शांतिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार द्वारा संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण

img-20200106-wa00574392952567620238576 शांतिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार द्वारा संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण

संपादक पीयूष वालिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

हरिद्वार आज दिनांक 06/01/2020 को शांतिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार द्वारा संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 09 चौथे दिन एन०सी०सी० कडितो को कैम्प के दौरान अलग अलग डियूटी दिया गया तथा कंपनी वाइज सभी कैडिटों को कैम्प में होने वाली गतिविधियों फायरिंग मेप राइडिंग ड्रील हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया तथा उसके अलावा सभी कैडेटों को खेलकूद से बोली बोल खो खो और रस्साकशी तथा योगा का अभ्यास प्राप्त करया गया तथा शाम के समय शांतिकुंज के आचार्य द्वारा प्रवचन का आयोजन कराया गया जिसमें सभी कैडिटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उपरोक्त प्रशिक्षण में कैडिटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कैम्प प्रशिक्षण में कैम्प कमांडेन्ट कर्नल यू०स० त्रिवेदी डिप्टी कैंप कमांडर कर्नल प्रवीण कुमार भट्ट सभी एनसीसी आफिसर तथा पी आई स्टाफ ने कैडिटों को प्रशिक्षण दिया

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें