शान्तिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार द्वारा संचालित 10 दिवसीय स्यंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -09 का उदघाटन
शान्तिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार द्वारा संचालित 10 दिवसीय स्यंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -09 का उदघाटन
संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमित मंगोलिया
हरिद्वार आज दिनांक 4/01/2020 को शांतिकुंज हरिद्वार में 31 उत्तराखंड बटालियन एन०सी०सी० हरिद्वार संचालित 10 दिवसीय स्यंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 09 का उदघाटन केम्प कमाण्डेन्ट कर्नल यू०एस० त्रिवेदी द्वारा किया गया केम्प कमाण्डेन्ट के द्वारा एन०सी०सी० कैडिटों के एकता व अनुशासन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अनुशासन में रहकर इस 10 दिवसीय कैप में होने वाली गतिविधियों फायरिंग मैप रिडिंग ड्रील क्विज वाद विवाद सांस्क्रतिक कार्यक्रमों एवं स्वच्छ भारत अभियान व अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया शिविर 03.01.2020 से 12.01.2020 तक चलेगा जिसमें लगभग 06 एन०सी०सी० अफसर एवं 650 कैडिट्स जूनियर व सीनियर डिवीजन से प्रतिभाग कर रहे उदघाटन के मौके पर डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल पी०के० भट्ट सूबेदार मेजर नर बहादुर राणा 8 जेसीओ 15 एनसीओ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट व अन्य कर्मचारी तथा एन०सी०सी० अधिकारी मेजर ए०के० शर्मा कैप्टन सुशील रावत द्वितीय अफसर वी०के० शर्मा तृतीय अफसर प्रीतम सिंह पंवार तृतीय अफसर युद्धवीर सिंह एवं तृतीय अफसर आशा सिंह भी उपस्थित रहे।
उपरोक्त केम्प हेतु शांतिकुंज के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी का पूरा सहयोग मिल रहा है तथा कैडिट शांतिकुंज की दिन चरिया की जानकारी हासिल कर रहे है
Share this content:
Post Comment