पुलिस को मिली सफलता चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार

img-20200202-wa00213921298011905030715 पुलिस को मिली सफलता चोरी का अभियुक्त गिरफ्तारपुलिस को मिली सफलता चोरी का अभियुक्त गिरफ्तारमीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलियारुड़की पुलिस को मिली सफलता चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 30/01/ 2020 को वादी श्री सुरेंद्र कुमार पुत्र हिरदेश राम निवासी ग्राम खटका कोतवाली रुड़की हरिद्वार द्वारा पहरी सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से ₹34000 चोरी कर लिए गए जिसके आधार पर थाना हाजा मुकदमा अभियुक्त संख्या 102/2020 धारा 380 भादवी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई इस क्रम में उपनिरीक्षक संजय नेगी मैं फोर्स गण के वास्ते तलाश माल मुलजिम में ढंडेरा फाटक के पास मामूर थे तो मुखबिर खास में आकर सूचना दी कि जिस व्यक्ति ने खटका से ₹34000 चोरी किए थे वह इस समय नंदा कॉलोनी मंदिर से के पास खड़ा है इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचे तो नंदा कॉलोनी मदरसे के पास खड़े व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर एकदम भागने लगा शक होने पर पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग का व्यक्ति को पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश बताया जिससे गहनता से चोरी के संबंध में पूछा तो माफी मांगते हुए चोरी किए गए पैसे अपने पास होना बताया ब्राहमण करवाएंबरामद माल
34000 रुपएगिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता
आकाश पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम खटका कोतवाली रुड़कीपुलिस पार्टी
उप निरीक्षक संजय नेगी
कॉन्स्टेबल 125 भीम दत्त
कॉन्स्टेबल 890 हेमंत

Share this content:

Previous post

भगवानपुर विधानसभा के चोल्ली शेर अफगानपुर ऑल इंडिया एंटी क्राइम के कार्यालय पर डॉक्टर कलीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को कार्ड वितरित कर शपथ ग्रहण कराई गई

Next post

ग्राम प्रधान सुधीर कुमार ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन झबिरण से देवबन्द तक का निर्माण पीडब्लूडी

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें