एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस

img-20200320-wa0124-696x5226757164244550864186 एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस

रुड़की एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस** सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया ओर चौकी ले आयी, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि एक युवक दोपहर के समय एटीएम में पैसे निकालने गया। लेकिन काफी देर तक भी वह जब बदल-बदलकर एटीएम से पैसे निकालने लगा, तो इस पर गार्ड को शक हुआ, तो उसने उससे पूछा कि इतने एटीएम उसके पास कहा से आये, तो यह सुनते ही वह एक दम भागने लगा, तभी गॉर्ड ने उसे दबोच लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोके एकत्रित हो गये ओर उसकी धुनाई भी की। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर चौकी आ गयी, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनके कब्जे से 59,500.00 रुपए की नगदी व 9 एटीएम कार्ड व एक होटल के रूम की चाबी बरामद की

Share this content:

Previous post

खुले में खाने का सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई-गन्दगी फैलाने वालों के भी काटे चालान

Next post

भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भगवानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें