कोतवालियों के द्वार किये गए बन्द-एक बार में एक आदमी के प्रवेश की अपील

img-20200320-wa0022-768x5764495837745956149515 कोतवालियों के द्वार किये गए बन्द-एक बार में एक आदमी के प्रवेश की अपील

कोतवालियों के द्वार किये गए बन्द-एक बार में एक आदमी के प्रवेश की अपील

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। कोरोना से संक्रमण को रोकने के लिए रूडकी की कोतवालियों में विशेष एतिहात बरतना शुरू कर दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के एक द्वार को बंद किया गया है वहीं गंगनहर कोतवाली के मुख्य द्वार पर भी बेरिकेडिंग लगा दी गयी है। और एक बार मे केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश करने की हिदायत दी है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कोरोना वायरस से होने वाले संभावित संक्रमण के दृष्टिगत आज कोतवाली गंगनहर पर मुख्य द्वार पर चैनल बैरिकेडिंग की गई। और शिकायतकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वह लोग एक-एक करके थाने पर आएं और अनावश्यक रूप से भीड़ न करें। प्रायः देखने में आता है कि आसपास के गांवों के एक शिकायतकर्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग थाने में आते हैं। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में भी जागरूक करते हुए जानकारी दी गई।सुरक्षा के दृष्टिगत थाने के मुख्य प्रवेश द्वार पर आगंतुकों तथा थाने के स्टाफ के हाथ धोने के लिए पानी तथा हैंडवाश की व्यवस्था की गई है। वही कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कोतवाली का एक द्वार बंद किया गया है। वहीं द्वार पर पानी का टैंक साबुन और सेनेटाइजर रखा गया है। शिकायतकर्ताओं से सीधे तहरीर लेने की वजाहे बॉक्स में डालने को कहा जा रहा है वहीं सभी को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Share this content:

Previous post

मंडी समिति में सब्जियों और फलों की बिक्री पहले की तरह ही जारी-बन्द होने की बात केवल अफवाह

Next post

मिल द्वारा किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण-प्रबन्ध समिति किसानों के साथ::सुशील राठी

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें