खुले में खाने का सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई-गन्दगी फैलाने वालों के भी काटे चालान

img-20200320-wa0004-768x4324730336641635992656 खुले में खाने का सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई-गन्दगी फैलाने वालों के भी काटे चालान

खुले में खाने का सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई-गन्दगी फैलाने वालों के भी काटे चालान

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। रुड़की नगर निगम की टीम में खुले में सामान बेच रहे हैं और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे और दुकानदारों को साफ सफाई बरतने के निर्देश दिए हैं।

रुड़की नगर स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही के नेतृत्व में सिविल लाइंस में चन्द्रशेखर चौक के समीप खाद्यय सामग्री बेचने वाली दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान खुले में सामान बेच रहे और गंदगी फैलाने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान टीम द्वारा काटे गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही ने बताया कि दुकानदारों पर कार्रवाई के दौरान उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह खाने के सामान को सफाई के साथ रखें और ढक कर रखें साथ ही दुकानों के आसपास साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों पर चालान काटने की कार्रवाई की गई है।

Share this content:

Previous post

कलियर में दरगाहें तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश-जायरीनों के आवागमन पर रोक

Next post

एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें