फेसबुक पर भ्रामक व झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, इमलीखेड़ा निवासी पवन पाल की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
फेसबुक पर भ्रामक व झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, इमलीखेड़ा निवासी पवन पाल की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
कलियर । कलियर पुलिस ने फेसबुक पर भ्रामक व झूठी अफवाह फैलाकर समाज में आक्रोश फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फेसबुक पर आदेश गौतम नाम की आईडी से भड़काऊ कमेंट पोस्ट करता था। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि इमलीखेड़ा निवासी पवन कुमार ने इमलीखेड़ा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया था की फेसबुक पर आदेश गौतम नाम का व्यक्ति अपनी फेसबुक आईडी से देवी देवताओं पर अभद्र टिपण्णी कर समाज में कोरोना वायरस जैसी आपदा के समय समाज में वैमनस्य पैदा कर आमजन में भय का माहौल कर झूठी अफवाह फैला रहा हैं। पवन कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एसपी देहात के निर्देश पर सीओ रुड़की के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की तालाश शुरु कर दी। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आदेश कुमार पुत्र वीर सिह निवासी गाँव इब्राहीमपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित ने अपने मोबाइल से फेसबुक आईडी पर देवी देवताओं के बारे में भड़काऊ,अभद्र व समाज को गुमराह करने वाली टिप्पणी की थी। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उच्चाधिकारी गणों ने आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम की प्रशंसा की हैं। टीम में शामिल थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह , कॉस्टेबल दीपक रावत ,अरविंद कुमार, मोहम्मद हनीफ ,श्रीकांत ,संजयपाल ,भूपेंद्र सिह आदि मौजूद रहे
Share this content:
Post Comment