भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

थाना भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

img-20200331-wa00962659967823665687495 भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

*

img-20200331-wa00933857029891856625564 भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

img-20200331-wa00943844484422516283139 भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

img-20200331-wa00927100478593799631402 भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने पड़े बेसहारा लोग व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया

जान है तो जहान है मानवता आज भी जिंदा है थाना भगवानपुर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

आनंद विहार फैक्ट्री में काम करने वाले गरीब लोग व बेसहारा लोगों को भोजन वितरित किया और उन्हें घर में रहने के लिए ही कहा जिसके चलते कस्बा प्रभारी का लोगों ने शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गए लगातार मानवता का परिचय दे रहे हैं I भगवानपुर थाना कस्बा प्रभारी ने एक बार फिर कि मानवता की मिसाल पेश मानवता आज भी जिंदा है। अगर ऐसे ही पुलिस अधिकारी विभाग में हो तो जहां खतरनाक महामारी के चलते देश विदेशों में आकार मचा हुआ है वही मदद के लिए कस्बा प्रभारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है साथ ही साथ लोगों को घर में रहने की अपील की है अपने घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले और लोगों को एलान के जरिए जागरूक कर रहे हैं ऐसी स्थिति में घर से बाहर ना निकले आपका घर में रहना ही सही है और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें दूरदराज से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना पुलिस को करें या स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि हम उसकी हर तरीके से मदद कर सके!

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद’

Share this content:

Previous post

आखिर कियो कर रहे है लोग पलायन जहाँ एक तरफ देश व विदेश कोरोना जैसी बीमारी से रात दिन लड़ रहा है।वही दूसरी और दिहाड़ी करने वाले मजदूर आखिर कियो कर रहे है पलायन। दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधान सभा का है जहाँ आज सेकड़ो दिहाड़ी करने वाले मजदूर अपने अपने किराये के घरों को छोड़के आखिर कियो हुऐ मजबूर पलायन करने को।

Next post

ग्राम प्रधान ने की मानवता की मिसाल पेश गागलहेड़ी क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में ग्राम प्रधान वाज़िद अली ने पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें