रुड़की में पार्षद पद के प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता ने एक महिला पर फायर झोंक दिया। किस्मत से महिला बच गयी।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त कांग्रेसी नेता को किया गिरफ्तार

रुड़की::कांग्रेस नेता ने महिला पर दागा फायर-पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

img_20200318_2309238861766650149407651 रुड़की में पार्षद पद के प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता ने एक महिला पर फायर झोंक दिया। किस्मत से महिला बच गयी।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त कांग्रेसी नेता को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। रुड़की में पार्षद पद के प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता ने एक महिला पर फायर झोंक दिया। किस्मत से महिला बच गयी।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त कांग्रेसी नेता को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे कमरू जमा ने हाल ही में हुए निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ा था।उसका घर ग्रीन पार्क कॉलोनी में है और पत्नी इस्लाम नगर में रहती है। पत्नी की मां का किसी महिला के घर आना जाना है जो कि उक्त नेता जी को पसंद नही है। बुधवार देर शाम जब वह इस्लाम नगर में अपनी पत्नी के पास गया तो पता लगा कि उसकी सास उसी महिला के घर है कमरुजमा ने वहां जाकर दरवाजा खटखटाया। लेकिन काफी देर तक महिला ने दरवाजा नही खोला तो कमरुजमा घर गया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल उठा लाया। आरोप है कि उसके बाद उसने महिला पर फायर झोंक दिया जिसमें महिला बाल बाल बच गयी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा

Share this content:

Previous post

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के हथियाथल गांव में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश रहे मुख्य अतिथि और वर-वधू को दिया आशीर्वाद

Next post

कानून की धज्जियां उड़ाता स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंद्र नगर 107 देहरादून प्रशासन का नहीं है डर स्टूडेंट को प्रेशर देकर बुलाया जा रहा है कॉलेज

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें