सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर

img-20200310-wa01676030436933265643021 सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर

सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर

शमशाद अहमद के साथ वसीम अली की रिपोर्ट

img-20200310-wa01681080403213933817106 सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर

भगवानपुर क्षेत्र रोला हेडी नवादा का हे जहां पर सड़कें तालाब बनी हुई है जिसके कारण ग्राम वासी और स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है लेकिन ग्राम वासियों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद गांव वासियों ने इसकी सूचना भगवानपुर एसडीएम को दी लेकिन ग्राम वासियों को कीचड़ भरे रास्ते से निजात नहीं मिली और ग्रामवासी और स्कूली बच्चों को मजबूरन वहीं से आना जाना पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे ज्यादा कर स्कूल जाने से मना कर देते हैं लेकिन प्रधान से लेकर उच्चतमअधिकारी तक कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है इसे हम सिस्टम की कमजोरी समझे या अधिकारियों की मिलीभगत जो किसी भी गांव में जाने को तैयार तक नहीं गांव वासियों का कहना है प्रधान बनने के बाद गांव में प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया लेकिन जिस में शिकायत करने पर भी गांव वासियों की कोई भी अधिकारी शूज लेने तक नहीं आते और खानापूर्ति के नाम पर केवल कागजों के पेट भरे जाते हैं और शिकायत करने वालों को दबाया जाता है

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें