पूर्व में रहे नगर पालिक के सभासद हरिद्वार पति चौधरी अरविंद चंचल ने की वार्ड उत्थान सेवा समिति की भावनाओ की क़दर
पूर्व में रहे नगर पालिक के सभासद हरिद्वार पति चौधरी अरविंद चंचल ने की वार्ड उत्थान सेवा समिति की भावनाओ की क़दर
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया
सोशल साइट पर लिखा डालने का हुआ असर गरीब लोगों की सुध ली पूर्व में रहे सभासद पति चौधरी अरविन्द चंचल ने
वार्ड उत्थान सेवा समिति के लोगो की भावनाओ की कदर कर उनकी समस्याओं का किया निदान
जिसके चलते उन्होंने नगर निगम हरिद्वार सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार जी से निवेदन कर कहा की इस कारोना वायरस की महामारी के चलते बस्ती के लोगों का कहना है कि बस्ती में केवल एकाध बार ही सैनिटाइजर किया है अतः इस महामारी को मध्य नजर रखते हुए एक बार फिर से घास मंडी वाल्मीकि बस्ती में सैनिटाइजर कराने की कृपा करें जिसमे की सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ने संज्ञा में लेते ही अगले दिन ही वाल्मीकि बस्ती को सेनिटाइजर करने के लिए टैक्टर टेंकर को भेज दिया
जैसे ही आज वाल्मीकि बस्ती में नगर निगम से पहुचे नगर निगम कर्मी सेनिटाइजर करने को उनके पहुचने पर
चौधरी अरविन्द चंचल ने ट्रेक्टर चालक संजय व उनके सहयोगी सैनिटाइजर कर्ता को पुष्प देकर ओर पुष्पमाला पहनकर उनका सुवागत किया
फिर बाद में वार्ड 42 व 43 में कराया सैनिटाइज चौधरी अरविन्द चंचल ने फर उनके साथ मौजूद रहकर जहा तक बस्ती में सैनिटाइज करने वाला नगर निगम टैक्टर जाने की व्यवस्था हुई वहा तक के सभी घर सैनिटाइज कराए गए
और मौजूद खड़े लोगो के कहने पर छोटी गलियों के में राहने वाले लोगो को भी आश्वासन दिया कि जल्दी ही पूरी बस्ती की सभी छोटी बड़ी गलियों में ओर घरों के मेन गेट पर सैनिटाइजर कराया जाएगा जिसके लिए मौजूद लोगों ने अरविंद चंचल जी का आभार व्यक्त किया और अरविंद चंचल जी ने इस पूरे कार्य मे पूर्ण रूप से सहयोग करने वाले नगर निगम अधिकारी एस एन ए साहब जी का दिल से किया धन्यवाद
Share this content:
Post Comment