सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

वाल्मीकि बस्ती पुल जटवाड़ा ज्वालापुर में सफाई कर्मचारी श्री ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर पूरे समाज में शोक की लहर है आज नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा जी द्वारा उनके पति श्री अशोक शर्मा जी के साथ घास मंडी वाल्मीकि बस्ती के चौधरी अरविंद चंचल जी शोक संवेदना हेतु ऋषि पाल जी के निवास स्थान पर पहुंचे

20200420_123440-300x139 सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

श्री अशोक शर्मा जी ने शोकाकुल परिवार के साथ दुख व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर सहयोग करने का वादा किया श्री अशोक शर्मा जी द्वारा सम्मानित मेयर अनीता शर्मा द्वारा अपनी ओर से नगद धनराशि शोकाकुल परिवार के लिए भिजवाई जिसे

VideoCapture_20200420-152418-300x139 सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

श्री अशोक शर्मा जी ने स्वर्गीय श्री ऋषि पाल जी की धर्मपत्नी अंगूरी देवी जी को सहायतार्थ दी पत्रकार बंधु अमित मंगोलिया जी द्वारा श्री अशोक शर्मा जी से जानकारी लेते हुए मृतक परिवार के लिए नगर निगम द्वारा क्या सहयोग किया जा रहा है उनके बच्चे को किस प्रकार से उनके स्थान पर मृतक आश्रित का लाभ दिया जाएगा

20200420_152121-300x134 सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

और जिस प्रकार से इस महामारी में इस सफाई कर्मचारी योद्धा ने अपनी सेवा देते हुए प्राणों की आहुति दी उनके लिए सहयोग की धनराशि में क्या किया जाएगा जिसके जवाब में श्री अशोक शर्मा जी ने परिवार को हर स्थिति में सहयोग करने व मृतक आश्रित के रूप में उनके पुत्र नौकरी देने का आश्वासन दिया और नगर निगम के स्तर पर जो भी आर्थिक सहायता अलग से .दी जानी है उसमें प्रयास किया जाएगा

20200420_123440-300x139 सफाई कर्मचारी स्वर्गीय ऋषि पाल जी की आकाशमिक सेवा काल में मृत्यु होने पर मृतक परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा व चौधरी अरविंद चंचल

मेयर पत्ति से पूछे जाने पर सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए बीमा धनराशि की घोषणा की थी वह कब तक शोकाकुल परिवार को प्राप्त हो पाएगी जिसमें ,मेयर पति ने आश्वासन दिया कि सरकार को शीघ्र पत्राचार किया जाएगा और सेवाकाल में मृतक ऋषि पाल जी के बच्चों को उसका लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और महामारी काल में जो उनकी सेवा करते हुए मृत्यु हुई इस पर भी मेयर पति ने आश्वासन दिया कि नगर निगम के अधिकारियों और मेयर द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा शासन को पत्र लिखा जाएगा कि उनके सेवाकाल में मृत्यु होने पर उन्हें सरकार द्वारा घोषित बीमा धनराशि का लाभ दिया जाए साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वाल्मीकि बस्ती के चौधरी अरविंद चंचल ,वार्ड उत्थान सेवा समिति महामंत्री सुनील दत्त ,सत्येंद्र चंचल ,KBC अध्यक्ष अनिल तेवर.रवि बहादुर ,सुनील जी (कड़क) ,मान सिंह जी, रणवीर सिंह, माई चंद जी ,आदि नगरी के गणमान्य लोग उपस्थित थे इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दें

Share this content:

Previous post

आज गढ़वाल कमिश्नर और आईजी ने हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के मानकमजरा में निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया,

Next post

नगर आयुक्त महोदय से वार्ता पश्चात भी संबंधित विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे।। सुरेंद्र तेशवर

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें