सभी थाना प्रभारियों की निर्देशित किया की निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करें

सभी थाना प्रभारियों की
निर्देशित किया की निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करें – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

img-20200408-wa00967072803197013471684 सभी थाना प्रभारियों की निर्देशित किया की निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करें

संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमित मंगोलिया

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक 8.4.20 को नगर क्षेत्र के ज्वालापुर /धीरवाली/ पांव धोए /पांडे वाला बहादराबाद / गैस प्लांट रानीपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन के दृष्टिगत ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति बिना कारण बाहर सड़कों पर न घूमें तथा निरंतर आने जाने वालों व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए एवं लॉक डाउन के दृष्टिगत उच्च अधिकारी गणों के द्वारा जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी गण अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे जब तक उनका बदली ड्यूटी पॉइंट पर नहीं पहुंच जाता है l इस समय यह

img-20200408-wa00952379109677802235743 सभी थाना प्रभारियों की निर्देशित किया की निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करें

बहुत महत्वपूर्ण ड्यूटी है साथ ही जनता की सहायता एवं सुरक्षा का भी पुलिस का परम कर्त्तव्य है ड्यूटी के दौरान आपस में पुलिस कर्मचारी गण भी सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे lसाथ ही महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर /रानीपुर एवं थानाध्यक्ष बहादराबाद /कनखल/ सिडकुल को निर्देशित किया कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगेl साथ ही जनता को लाग डाउन का पालन करने हेतु बराबर जागरूक करते रहेंगे एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे lसाथ ही सरकार द्वारा राशन की दुकानों/ सब्जी की दुकानों व मेडिकल स्टोरों के खुलने का जो समय निर्धारित किया गया है उसका पूर्ण रुप से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे| जिस किसी व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे|

Share this content:

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें