हरिद्वार व ज्वालापुर के वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का क्या स्वागत 9 बजकर 9 मिनट पर पूरा शहर जगमगाया

सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

कारोना को हराना है देश बचाना है

आज स्पष्ट हो गया है कि देश में दीपावली कभी भी मनाई जा सकती है और पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के साथ खड़ा है एकजुटता किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए जरूरी है चुनौती फिर भले ही मानव द्वारा रचित हो या फिर प्राकृतिक के20200405_234359-300x236 हरिद्वार व ज्वालापुर के वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का क्या स्वागत 9 बजकर 9 मिनट पर पूरा शहर  जगमगाया

जिस तरह पूरे देश में प्रधानमंत्री जी के कहने पर देश के लोगो ने डॉक्टर सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियो के सम्मान में तालियों और थालियों को बजा कर देश के सच्चे सिपाहियों का स्वागत करते दिखाई दिए थे

20200405_211842-300x139 हरिद्वार व ज्वालापुर के वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का क्या स्वागत 9 बजकर 9 मिनट पर पूरा शहर  जगमगाया

वही आज फिर लॉक डाउन के 12वे दिन होने पर भी लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन 9 बजकर 9 मिनट पर दीप प्रज्वलित कर के उनके कहे हुए निवेदन का पूर्ण रूप से सहयोग व सुवागत करते दिखाई दिए आप देख सकते हैं कि जहां एक तरफ ऐसी गंभीर परिस्थिति कारोना वायरस की माहामारी के चलते लोग अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर अपने परिवार की सुरक्षा व देश के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का नियम से पालन रहे है

20200405_211855-300x139 हरिद्वार व ज्वालापुर के वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का क्या स्वागत 9 बजकर 9 मिनट पर पूरा शहर  जगमगाया

वही हमारे देश के सच्चे सिपाही जिसमे डॉक्टरस, सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियो ने अपनी जान की परवाह न करते हुवे अपनी ड्यूटी पर सीना तानकर इस कारोना वाइरस की गंभीर महामारी से लड़ने को डटे हुए हैं जिसके चलते लॉक डाउन के12 दिन पर भी
आज पूरे देश में एक सूत्र में होकर अपील का सुवगवत किया वही

Screenshot_20200405-231044_Video-Player-300x138 हरिद्वार व ज्वालापुर के वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का क्या स्वागत 9 बजकर 9 मिनट पर पूरा शहर  जगमगायाहरिद्वार व ज्वालापुर के अधिकतर आम जनमानस ने 9 बजकर 9 मिनट पर दीप प्रज्वलित करके मोमबत्ती जलाकर , मोबाइल लाइट, टॉर्च व पटाखे जलाकर के साबित करते दिखाई दिए की ऐसी विषम परिस्थिति में भी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कहे हुए आह्वाहन का सम्मान रखते हुवे हम सब इस कारोना माहमारी के साथ एक जुट होकर लड़ने को तैयार है

Share this content:

Previous post

मानवता की मिसाल पेश जिला महामंत्री जुगेन्द्र सिंह ने 1200 पैकेट भोजन जरुरत मदों को भोजन वितरित किया सभी लोकडॉन का करें सहयोग और सावधान रहने की अपील

Next post

भाजपा के जिला महामंत्री जुगेन्द्र सिंह 9 बजकर 9 मिनट पर मोमबत्तियां जलाकर दिया एकजुट होने का संदेश

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें