महिला कर्मियों को 2 महीने से वेतन न मिलने पर कंपनी के सामने जमकर किया हंगामा

महिला कर्मियों को 2 महीने से वेतन न मिलने पर कंपनी के सामने जमकर किया हंगामा

प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

हरिद्वार के मंगलौर में दवाई कम्पनी की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है मंगलौर की एक दवाई कम्पनी में उस वक़्त हंगामा मंच गया जब फ़ैक्ट्री के स्टाफ़ ने फ़ैक्ट्री कर्मियों को पिछले दो महीनों का वेतन नहीं दिया।

20200501_2151425169698557928003890 महिला कर्मियों को 2 महीने से वेतन न मिलने पर कंपनी के सामने जमकर किया हंगामा

आपको बता दे कि मंगलौर की एक दवाई कम्पनी के बाहर कम्पनी के कर्मियों ने उनकी सैलरी टाईम से ना मिलने के कारण जमकर हंगामा मचाया । फ़ैक्ट्री कर्मियों का आरोप है कि कम्पनी लॉक डाउन के वक़्त भी उनकी सैलरी से पैसे काट रही है । साथ ही महिलाओं की बात करें तो महिला कर्मियों ने कम्पनी के ही स्टाफ़ पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है ।मौक़े पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और फ़ैक्ट्री कर्मियों ने कम्पनी के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी है ।

20200501_2151244330494114248303534 महिला कर्मियों को 2 महीने से वेतन न मिलने पर कंपनी के सामने जमकर किया हंगामाज्ञात हो पिछले दिनों भी इसी तरह का मामला सामने आया था ऐसे में सवाल उठता है कि आख़िर कब तक यूँही महिलाओं पर अत्याचार होता रहेगा और पुलिस इन लोगों पर सख़्त कारवाई क्यों नहीं करती

Share this content:

Previous post

आशीष कुमार झा को लोकसभा हरिद्वार के सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में दायित्व प्रदान किया(प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत)

Next post

आशीष कुमार झा को लोकसभा हरिद्वार के सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में दायित्व प्रदान किया(प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत)

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें