आईएएस टॉपर टीना ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार

पहले यूपीएससी टॉपर, फिर शादी और उसके बाद अपने काम-काज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं आईएएस टीना डाबी ने अब देश का मान बढ़ाया है। टीना डाबी को इंटरनेशनल संस्था ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीआई) ने अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है।

टीना इंटरनेशनल लेवल पर यूथ लीडरशिप को देंगी सलाह
बता दें कि डाबी को ब्रिक्स ने यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-2023 के लिए इंडियन चैप्टर का तीन साल के लिए अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है। वह यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी।

कोरोना को रोकने के लिए की 24 घंटे ड्यूटी
आईएएस टीना डाबी वर्तमान में भीलवाड़ा के एसडीएम पद पर तैनात हैं। डाबी की रणनीति और कड़े फैसले की बदौलत कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली। एक समय ऐसा था कि राजस्थान में सर्वाधिक मरीज भीलवाड़ा से थे। रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए  लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।

Share this content:

Previous post

एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की दूसरे कोविड सैंपल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है

Next post

ऑरेंज अलर्ट : उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें