क्षेत्रीय विधायक को अपना कार्यालय अपने क्षेत्र में खोलना चाहिए कोटद्वार में नहीं राष्ट्रीय सचिव महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला

क्षेत्रीय विधायक को अपना कार्यालय अपने क्षेत्र में खोलना चाहिए कोटद्वार में नहीं राष्ट्रीय सचिव महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला

मनोज नोडियाल
कोटद्वार। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने कोटद्वार पहुँच कर लैंसडाउन विधानसभा के मुद्दो पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा मैंने 2012 का चुनाव लड़ा था और मैं बहुत कम वोटों से चुनाव हारी थी और 2017 में में मेरा टिकट नही हो पाया था लेकिन 2022 ,मैं लैंसडाउन विधानसभा की दावेदारी मैं कर रही हूँ । ज्योति रौतेला ने कहा की मेरे चार मुख्य मुद्दे है जिन पर मैं काम करूँगी सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ।ज्योति रौतेला ने कहा कि लैंसडाउन मेरी कर्मभूमि है और जब भी में अपने क्षेत्र में घूमती हूँ तो लोगो से यही बोलती हूँ की एक मौका मुझे जरूर दे ताकि में अपने क्षेत्र में इन चार मुख्य समस्याओं को दूर कर सकू । ज्योति रौतेला ने लैंसडाउन विधानसभा के विधायक पे निशाना साधते हुए कहा क्षेत्रीय विधायक को कम से कम अपना कार्यालय अपने क्षेत्र में खोलना चाहिए । ताकि क्षेत्रीय लोगों को कोई भी परेशानी हो तो कार्यालय जाकर अपने विधायक से अपनी समस्याओं को रख सके । 10 साल में गुजरे हुए 9 सालों में क्षेत्रीय विधायक ने कोई भी काम अपने क्षेत्र में नहीं किया है । जैसा कि क्षेत्रीय विधायक ने पहले 5 सालों में कहा मैं विधायक तो बीजेपी का हूं और राज्य में कांग्रेस की सरकार है । जिस कारण मै काम नही कर पा रहा हूँ । लेकिन अब तो डबल इंजन की सरकार है तो इन गुजरे हुए 4 सालों में क्यों काम नहीं हुऐ। इस बार 2022 के चुनाव में लैंसडाउन विधानसभा में जीत हमारी होती है, तो मैं सड़क स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार पर काम करूंगी।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें