रिंकु शर्मा की हत्या एक गहरा आघात,राजनति करने से बाज आए बीजेपी – रवींद्र जुग रान,आप नेता
रिंकु शर्मा की हत्या एक गहरा आघात,राजनति करने से बाज आए बीजेपी – रवींद्र जुग रान,आप नेता
बंगाल चुनावों में व्यस्त हैं गृह मंत्री,लेकिन रिंकु शर्मा की मौत पर क्यों हैं मौन,जनता मांग रही है जवाब -रवींद्र जुग रान,आप नेता
आप पार्टी और विधायक हैं पीडित परिजनों के साथ,लगातार कर रहे हैं पीडित परिजनों की मदद – रवींद्र जुग रान,आप नेता
आम आदमी पार्टी के नेता रवींद्र जुग रान, ने आज एक बयान जारी करते हुए , दिल्ली में हुई रिंकु शर्मा जी की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा , रिकुं शर्मा की हत्या एक बहुत बडा आघात है ,जिसे अब राजनीतिक रुप देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश के गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह जी यह बताएं कि क्या जय श्री राम का नारा लगाने वाले अब दिल्ली में महफूज हैं। राम सबके प्रभु हैं, लेकिन अब राम का नाम लेने वालों की निर्मम हत्या की जा रही है।
आज दिल्ली में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर केन्द्र सरकार का अधिकार है ,लेकिन अब कानूनी हालात बिगडने लगे हैं। आज स्थिति यह हो गई है कि, राम का नाम लेने वालों की हत्या की जा रही है ,और केन्द्र सरकार कार्रवाई के बदले इस प्रकरण को राजनैतिक रुप देने में लगी है। आप नेता ने बताया कि ,दिल्ली की जनता ने 2014 और 2019 में बीजेपी को दिल खोलकर अपना अमूल्य वोट दिया । उनके सभी 7 सांसदों को जिताकर संसद भेजा,क्या इस दिन के लिए कि, वो ही लोग आज दिल्ली में महफूज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने आप को हिन्दुवादी पार्टी करार देती है, लेकिन क्या कोई हिन्दु आज इनकी सरकार में सुरक्षित है। किसी भी धर्म के लोग आज दिल्ली में महफूज नहीं हैं।
रवींद्र जुग रान, ने कहा कि हम केन्द्र सरकार से कुछ अहम सवाल पूछना चाहते हैं ,जो जनता भी केन्द्र सरकार और बीजेपी से पूछना चाहती है।
1 – आखिर क्यों रिंकु शर्मा के परिजनों की गृह मंत्री ने अभी तक सुध नहीं ली और आखिर क्यों उन्होंने अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुई है।
2 – संपूर्ण कानून व्यवस्था गृह मंत्रालय के अधीन है ,अमित शाह के अधीन है और पूरे दिल्ली की सुरक्षा भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ही अधीन है। फिर हत्यारों को लेकर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा।
3 – केंद्रीय गृह मंत्री बंगाल के चुनावों में व्यस्त हैं ,लेकिन उन्हें दिल्ली की जनता की सुरक्षा की कोई चिंता क्यों नहीं है।
4 – आप पार्टी दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी यह पूछना चाहती है कि, आखिर क्यों पुलिस कमिश्नर रिंकु शर्मा के घर नहीं गए, और उनके परिजनों से मुलाकात नहीं की। क्या पुलिस कमिश्नर भी राजनीति कर रहे हैं,या उन पर गृह मंत्रायल का कोई दबाव है।
5 – आप पार्टी केन्द्र सरकार से यह मांग करती है कि, रिंकु शर्मा के परिजनों को केन्द्र सरकार 1 करोड की आर्थिक सहायता आखिर कब प्रदान करेगी। आप पार्टी का यह मानना है कि, आर्थिक सहायता से किसी की मौत का दुख तो कम नहीं हो सकता है, लेकिन परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनको आर्थिक मदद की जा सकती है।
6 – केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर तो खुलेआम बोलते हैं ,लेकिन जय श्री राम का नाम लेने वाले रिंकु शर्मा की निर्मम हत्या पर क्यूं अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं।
आप नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार और बीजेपी रिंकु शर्मा की मौत पर सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्हें किसी की मौत से कोई फर्क नहीं पडता । आप पार्टी की मंगोलपुरी विधायक राखी बिडला और उनके समर्थक समेत कई आप नेता, लगातार पीडित परिजनों के साथ खडे हैं ,और उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवा रहे हैं। आप पार्टी केन्द्र से यह मांग करती है कि, केन्द्र इस पूरे मामले में राजनीति छोड, उन लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करे, जिन्होंने यह घिनौना कृत्य किया है, ताकि आने वाले समय में कोई भी ऐसा कृत्य ना करे और दिल्ली की जनता अपने आप को महफूज महसूस करे।
Share this content:
Post Comment