उत्तराखंड कैबिनेट में लिये गये कई अहम फैसले

देहरादून: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार शाम को सचिवालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 56 हजार 9 सौ करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। इस दौरान बैठक में 24 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। वहीं, इससे पहले चमोली में ऋषि गंगा में आयी आपदा में मृत व्यक्तियों को कैबिनेट ने श्रद्धांजलि दी और दो मिनट मौन रखा गया।
-उत्तराखंड वन विकास निगम में 7 वे वेतनमान के तहत आवास भत्ते को मंजूरी
-जल विधुत निगम का वार्षिक प्रतावेदन को सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
-ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में एमडी, डायरेक्टर के चयन में बदलाव को मंजूरी
-इंदू कुमार पांडेय की रिपार्ट के आधार पर ही एमडी और डायरेक्टर की नियुक्ति होगी
-महिलाओं को खातेधारक में लाने का अध्यादेश को मंजूरी
-अवैध निर्माण को लेकर कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला सैटेलाइट के माध्यम से होगी अवैध निर्माण पर निगरानी
-वन टाइम स्टाइलमेंट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
-हरकी पौड़ी से चंडी देवी मंदिर रोपवे को मंजूरी
-सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रत्यावेदन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
-राज्यपाल के अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री को कैबिनेट ने सैंपा जिम्मा
-बजट भाषण के लिए सौंपा जिमा
-पांच पंचायतों को बनाया गया नगर पंचायतएक नगर पंचायत से बनी नगर पालिका
-उत्तराखंड में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, नलकूप श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को विलंब अभिभार में छूट देने की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी।
-230 करोड़ रुपये का ब्याज होगा माफ

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें