अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सेमिनार का आयोजन
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सेमिनार का आयोजन
कोटदार। डॉ पी. द. ब.हि.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान समय में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी विभागों के अनेक छात्र छात्राओं ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुमारी मीनाक्षी सिंह ऋतु पर्न बहुखंडी एवं संदीप शर्मा को उत्कृष्ट पेपर प्रस्तुत करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा, कि छात्र छात्राओं को इस तरह की सेमिनार में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रोफेसर महंथ मौर्य, डॉ आर. एस. चौहान एवं डॉ पी.डी.अग्रवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस सेमिनार की संयोजक डॉ प्रीति रानी ने सर्वप्रथम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर चलाए जा रहे अमृत महोत्सव के बारे में बताया उसके बाद आधुनिक समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता के बारे में उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सेमिनार की सह संयोजक डॉ योगिता ने सभी उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सेमिनार की उपयोगिता के बारे में सभी छात्र छात्राओं को बताया। इस अवसर पर प्रो. सीमा चौधरी, डॉ अंशिका बंसल, डॉ वंदना चौहान, डॉ ऋचा जैन, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ रंजना सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ अंकेश, श्रीमती रचना पाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Share this content: