बिग ब्रेकिंग:17 अप्रैल को होगा सल्ट उपचुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट
बिग ब्रेकिंग:17 अप्रैल को होगा सल्ट उपचुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट
देहरादून:उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 23 मार्च से नामांकन शुरू होंगे और 17 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगीष बता दें कि यह सीट बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन के कारण खाली हुई थी। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए सल्ट विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव अग्नि परीक्षा साबित होने जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा को उपचुनाव में कड़ी टक्कर देने को कमर कस ली है। इसके लिए आम सहमति से प्रत्याशी चुनने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव से करीब सालभर पहले सरकार और संगठन में नेतृत्व परिवर्तन कर कांग्रेस के लिए चुनौती पेश की है। प्रदेश सरकार की चार साल की एंटी इनकंबेंसी को निशाने पर ले रही कांग्रेस भाजपा के इस रणनीति से असहज हो गई है। अब पार्टी ने तय किया है कि भाजपा का हर मोड़ पर मजबूती से मुकाबला किया जाएगा। कांग्रेस ने तय किया कि अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को पूरी ताकत से लड़ा जाएगा। सल्ट की सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई है। इस सीट पर उपचुनाव होना है। विपक्षी दल को सत्तारूढ़ दल से कड़ी टक्कर मिलने का अंदेशा है। इस वजह से मजबूत प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की योजना है। इसे ध्यान में रखकर ही पार्टी ने उपचुनाव के लिए विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
Share this content: