बिग ब्रेकिंग: नहीं होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, विधायकों में कोई नाराजगी नहीं: चौहान
Share this content:
नई दिल्ली: उत्तराखंड के पिछले शनिवार से चल रहे सियासी हलचल पर सोमवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विचार-विर्मश किया। बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे जबकि, दिल्ली से विशेषतौर से भेजे गए पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को देहरादून में आयोजित कोर कमेटी की बैठक की रिपोर्ट सौंपी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मीटिंग खत्म हो गई है। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने घोषणा की है कि कल यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक नहीं होगी। सीएम त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में ही 2022 के विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कल देहरादून में कोई विधायक दल की बैठक नही होगी । दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला हाईकमान को लेना है,मैं इसके लिए अधिकृत नहीं हूँ । मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विधायको में किसी तरह की कोई नाराजगी नही है । विधायकों और मंत्रियों का मुख्यमंत्री के आवास पर आना जाना लगा रहता है । दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर हुई इस प्रेसवार्ता से साफ हो गया है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में होंगे चुनाव : भगत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। भगत सोमवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में डेरा जमाए रहे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजे जाने के बाद से सियासी हवाओं में गरमाई नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से जुड़ी चर्चाओं का उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा सिर्फ टीवी चैनलों में हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी फोरम पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हैं।