दून संस्कृति ने रंग एवं फूलों संग मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस
दून संस्कृति ने रंग एवं फूलों संग मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस
हर वर्ष की भाँति 5 लोगों को किया गया सम्मानित
रंगारंग कार्यक्रमों ने मोह लिया लोगों का दिल
देहरादून। दून संस्कृति ने अपना सातवाँ स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर सभी ने फूलों की होली खेल एकदूसरे को रंग लगा कर बधाई दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा राज्य मंत्री दीप्ति रावत भटनागर एवं राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया , विशिष्ट अतिथि विकास कुमार मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गीता खन्ना ने की।
राज्यमंत्री दीप्ति रावत भटनागर ने दून संस्कृति की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के व्यस्ततम समय में जहाँ महिलाओं के पास वक़्त ही नहीं है उसमें महिलाएं अपने लिए भी समय निकाल रही है देख कर बहुत हर्ष होता है। महिलाएं हमेशा अपने परिवार की खुशियों और जिम्मेदारियों के आगे अपने बारे में सोचना ही भूल जाती है। परंतु यहाँ यह भी सत्य है कि जब तक वह स्वयं के बारे में नहीं सोचेगी तो दूसरों के साथ भी न्याय नहीं कर पाएगी। इस मौके पर राज्यमंत्री रविन्द्र कटरिया ने भी सभी को बधाई दी महिलाओं के इस प्रयास की भूरी भूरी सराहना की।
इस मौके पर होली के रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया, महिलाओं ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को रंग का टीका लगा कर एक दूसरे को बधाई दी।
दून संस्कृति की अध्यक्ष रमा गोयल में भी महिलाओं को सातवें स्थापन दिवस एवं होली की बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुलाटी ने किया वहीं कल्पना अग्रवाल, गुलशन सरीन, अनीता अग्रवाल, अमिता गोयल, सीमा गोयल, कुसुम रेकी, प्रभा जोशी, प्रभा नागलिया आदि मौजूद थे।
Share this content: