तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी जीडी की लिखित परीक्षा
तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी जीडी की लिखित परीक्षा
कोटद्वार । कुछ दिनों पूर्व कोटद्वार में हुई गढ़वाल राइफल की शारीरिक परीक्षा के बाद रविवार को लैंसडौन में लिखित परीक्षा होनी तय हुई थी जोकि तकनीकी खराबी के कारण स्थगित कर दी गई है । रविवार को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में थल सेना की जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा होनी थी। जनरल ड्यूटी वर्ग की इस परीक्षा में 3708 युवा शामिल थे। परीक्षा के लिए शनिवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे इन युवाओं की भवानी दत्त परेड़ ग्राउंड में उपस्थिति भी हो गई थी, लेकिन रविवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि सैनिक तकनीकी – सैनिक ट्रेडमैन 10 और 8 कक्षा पास सैनिक नर्सिंग, सहायक सैनिक क्लर्क / एसकेटी की परीक्षा हो गई है ।कुछ तकनीकी समस्या के कारण केवल सैनिक जीडी श्रेणी का पेपर रद्द कर दिया गया। पूर्ण विवरण ज्ञात नहीं है। परीक्षा फिर से होगी । बाद में नए सिरे से सूचित किया जाएगा
Share this content: