राज्य की राजनीती में भूचाल ,कोर कमेटी की बैठक बुलाई,निर्णय का इन्तजार

 

राज्य की राजनीती में भूचाल ,कोर कमेटी की बैठक बुलाई,निर्णय का इन्तजार

रमन सिंह पहुंचे देहरादून

उत्तराखंड की राजनीति में हलचल, आज  अचानक प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। इसमें शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अभी देहरादून पहुंचे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों को भी देहरादून बुलाया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की अटकलें हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोर ग्रुप की बैठक आज शनिवार को आयोजित होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल हो रहे हैं। दून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनका स्वागत किया। वहीं, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे

उत्तराखंड बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक देहरादून में आज  आयोजित होगी बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे साथ ही पार्टी के  महामंत्री मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे चुनावी साल को देखते हुए कोर कमेटी की बैठक अब लगातार आयोजित होगी जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियां और विपक्ष के खिलाफ कैसे रणनीति बनानी है इसको लेकर भी चर्चा होनी है हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बीजेपी के तमाम जिलाध्यक्षो को गैरसैंण बुलाया गया था लेकिन शुक्रवार रात को प्रदेश प्रभारीके उत्तराखंड आने के चलते कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है आपको बता दे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कह गए थे कि हर 20 दिन में कोर कमेटी की बैठक हो लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नही हो पाया है ऐसे में आनन फानन में बैठक बुलाई गई है ,वही आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी देहरादून में है अफवाह फैलाई जा रही थी कि रमन सिंह को आब्जर्वर के रूप में भेजा गया है लेकिन बीजेपी पार्टी संगठन के नेताओं के अनुसार वह अपने रूटीन प्रवास पर है ना कि कोई ऑब्जर्वर बन कर आए हैं

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें