जूना अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक

जूना अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक

 

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. जूना अखाड़े ने गुरुवार को आज पेशवाई निकाली है. उससे पहले जूना अखाड़ा की अधिष्ठात्री कही जाने वाली महामाया देवी में पेशवाई के लिए आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. प्रस्तुति के दौरान लोक कलाकारों का दर्द देखने को मिला. लोक कलाकारों ने कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय को याद करते हुए अपनी आपबीती बताई. साथ ही लोक कलाकारों ने बताया कि वह किस तरह अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

लोक कलाकारों ने बताया कि कि किस तरह वह उत्तराखंड की संस्कृति को बचाकर रखने का प्रयास लगातार कर रहे हैं. आज उत्तराखंड की संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, जिसको यही कलाकार बचाकर रखे हुए हैं.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें