लैंसडाउन विधानसभा मैं विभिन्न समस्या को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी ज्योति रोतेला
इंपोर्ट है लैंसडाउन विधायक
लैंसडाउन विधानसभा मैं विभिन्न समस्या को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी ज्योति रोतेला
मनोज नौडियाल
लैंसडाउन। पौड़ी जनपद के लैसडौन गांधी चौक पर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ क्रमिक अनशन कर वरना प्रर्दशन किया गया। राष्ट्रीय सचिव महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने कहा कि लैंसडाउन विधान सभा क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल का सुधारीकरण, स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा हो। घांघली-सदणा-मठाली सडक़ मार्ग एवं असनखेत -खरका-मंझोला सड़क मार्ग का निर्माण व डामरीकरण किया जाय, विधानसभा क्षेत्र में गांव में पानी की समस्या है उनको भैंरवगड़ी परियोजना से जोड़ना ,नई बरसात और सिंधीखाल मोटर मार्ग की घटिया सड़क निर्माण की जांच। बासी – गजवाड़ पंपिंग योजना में शुद्धारीकरण कराने एवं पानी की आपूर्ति की मांग। लैंसडाउन से नैनीताल,भंवाली के लिए व लैंसडाउन से गोपेश्वर बस सेवा की दुबारा शुरुआत की जाए। पिछले 10 वर्षों से लैंसडाउन सरकारी कार्यालय बाहर ले जाएगा हम सभी कोटदवार फालतू खाता नैनीडांडा धमाका मोटर मार्ग की मरम्मत की जाएगी गांव-गांव में जल संकट दूर करने की मांग। रिखणीखाल किल्बोखाल, डाबरी बड़खेत,द्वारी इंटर कॉलेज के जर्जर भवनों की हालात का सुधारीकरण किया जाय। जिससे अभिभावकों व छात्रों दिक्कतें न हो तथा खराब पंपिंग योजना का सुधारीकरण कर जनता को सुविधा प्रदान की जाय।उन्होंने गांधी चौक लैंसडाउन से तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एक दिवसी धरना प्रदर्शन में ज्योति रौतेला महिला राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस, दीपक भंडारी ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल, सुरेंद्र सिंह नेगी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, होशियार सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष जयहरीखाल, शशि बिष्ट महिला ब्लॉक अध्यक्ष जयहरीखाल, महिपाल सिंह रावत नगर अध्यक्ष लैंसडौन, धनवीर सिंह रावत, सौरभ नेगी, गौरव पुंडीर, शशि नेगी,सीता रावत, सुशीला नेगी, गायत्री बलोदी, रवि चौहान,मधु असवाल नीरज सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Share this content: