ग्रामीणों को जानवरों के हमलों से बचाएगा मिर्ची का स्प्रे
ग्रामीणों को जानवरों के हमलों से बचाएगा मिर्ची का स्प्रे
पुरोला: गोविद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के जंगलों से लगे गांवों के ग्रामीणों को भालू, गुलदार व जंगली सुअर आदि से बचाव के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अमेरिका की तकनीकी मिर्ची स्प्रे का छिड़काव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में ईको विकास समिति के दोणी, सेवा, बरी, मसरी, खन्ना, सट्टा, खन्यासणी, पुजेली गांवों के दो-दो युवकों को ग्राम स्वयं सेवक बनाया गया। साथ ही उन्हें लाइफ प्रोटेक्शन किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर टौंस वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला ने कहा कि जंगलों के बीच निवास कर रहे ग्रामीणों को मनुष्य व वन्यजीवों के बीच संघर्ष के कारणों व सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए जंगलों में मानवीय हस्तक्षेप को कम करना जरूरी है।
इस मौके पर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह ने वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए अमेरिका सहित कई देशों प्रयोग की जा रही मिर्ची स्प्रे का छिड़काव को सबसे उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी 98 फीसद सफलता मिली है। उन्होंने कठपुतली नाटक के जरिये ग्रामीणों को जागरूक किया तथा मिर्ची स्प्रे करने की तकनीक बतायी। विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह व आकाश वर्मा ने ग्रामीणों को पहाड़ों में पाये जाने वाली सांप की प्रजाति, उनके काटने से होने वाले नुकसान तथा उससे बचाव को लेकर भी जानकारी दी। इस मौके पर मोरी प्रमुख मोरी बचन पंवार, रोजी सिंह सौंदाण, थंपी सिंह,पार्क उपनिदेशक कोमल सिंह, रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद गौड़, अनिल रावत आदि मौजूद थे।
Share this content: