नैनीडांडा: शिक्षिकाओं ने विद्यालय को आग से बचाया…
नैनीडांडा: शिक्षिकाओं ने विद्यालय को आग से बचाया…
कोटद्वार। विकास खंड नैनीडांडा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क डामरीकरण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की लापरवाही से जंगल में आग लग गयी, आग इतनी तेजी से फैली कि आग राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी की नई एवं पुरानी बिल्डिग तक जा पहुंची, गनीमत रही कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना रवि सहित विद्यालय की शिक्षिकाओं ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे स्कूल की बिल्डिंग आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी।
गौरतलब है कि वर्तमान में नैनीडांडा क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क का डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, डामरीकरण को लेकर सड़कों के किनारे आग जलाकर कोलतार को गर्म किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियो की लापरवाही के चलते जंगलों में आग लगने की घटनाऐं हो रही है। प्रधानाध्यापिका मीना रवि ने बताया कि ग्रामीणों ने जंगल में आग लगने की घटना के बारे में बताया तो इतनी देर में आग विद्यालय की नयी बिल्डिंग में पहुंच गयी, तथा आग तेजी से पुरानी बिल्डिंग तक पहुंच गयी। विद्यालय की शिक्षिकाओं नीतू कांडपाल, दीप्ति सिंह पंत, लीला चन्याल, गीतांजलि ने हिम्मत करते हुए आग बुझाने में लग गये, तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना रवि ने कहा कि आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों एवं संस्थाओं को दी गयी, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है, किसी तरह से शिक्षिकाओं की मद्त से लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना रवि ने आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात करते हुए कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं से जैव विविधता का भी खासा नुकसान हो रहा है। उन्होंने थाना, वन विभाग, ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को जागरूक रहते हुए सहयोग करने की अपील की है।
Share this content: