सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारम्भ

सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारम्भ

कोटद्वार। कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने वीसी के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर शुभारंभ कर दिया है। रेलवे स्टेशन में आयोजित सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि धार्मिक आस्था के प्रतीक बाबा सिद्धबलि ने नाम से चलने वाली सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन से गढ़वाल क्षेत्र वासियों को खासा लाभ होगा, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए रेल सेवाओं के विस्तारीकरण, एवं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी जिक्र करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय के द्वारा उक्त रेल परियोजना के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि स्वीकृत करवा दी है, जिसका कि तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है, कहा कि इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में रेल सेवा शुरू हो जाने से आवागमन सुगम हो जायेगा। वीसी के माध्यम से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने भी संबोधित करते हुए सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन से पर्यटन की दृष्टिकोण से उपयुक्त बताया, उन्होंने उक्त जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन में समय परिवर्तन करने की व्यापारियों की मांग को जायज बताते हुए आने वाले समय में रेल मंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों की मांग को पूरा करने का भी भरोसा दिया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने भी वीसी के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस को भाजपा की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। कहा कि केन्द्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार जनअपेक्षाओं के अनुरूप राज्य के समग्र विकास का अपना वादा पूरा करने में लगी हुई है। रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, काबीना मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत में संबोधित करते हुए सिद्धबलि जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को राज्य सभा सांदस अनिल बलूनी एवं केन्द्रीय रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व रैलवे के अधिकारियो ने सिद्धबलि शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन एवं सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गयी।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें