देश की अमीर रीजनल पार्टियां, किसके पास है , कितना पैसा
देश की अमीर रीजनल पार्टियां, किसके पास है , कितना पैसा
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तेलुगु देश पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और YSR कांग्रेस पार्टी देश की रीजनल पार्टी की कैटेगरी में 10 सबसे अमीर पार्टी में शामिल हैं. एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक TDP की संपत्ति 193 करोड़ है. इन 10 रीजनल पॉलिटिकल पार्टीज में टीडीपी चौथे नंबर पर है. वहीं 188 करोड़ की संपत्ति के साथ टीआरएस इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.
YSRC की संपत्ति 93 करोड़ है और वो इस लिस्ट में वित्त वर्ष 2018-19 में आठवें नंबर पर है. 572 करोड़ की संपत्ति के साथ समाजवादी पार्टी इस लिस्ट में नंबर एक पर है. वहीं नवीन पटनायक की BJD रीजनल पार्टी की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु की सत्ताधारी AIADMK 206 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर है.
फोरम फॉर गुड गवर्नेंस पद्मनाभ रेड्डी ने कहा कि राजनीतिक दलों और भारत के चुनाव आयोग को दान के रिकॉर्ड में पारदर्शिता बरतनी चाहिए. “चुनावी बॉन्ड की डिटेल भी सामने आना चाहिए. राजनीतिक पार्टियां चुनावों में भारी मात्रा में पैसा खर्च करती हैं, इस बात का हिसाब सबके सामने आना चाहिए.
Share this content: