अब हर राशन कार्ड पर 20 किलो खाद्यान्न के साथ 2 किलो चीनी मिलेगी
अब हर राशन कार्ड पर 20 किलो खाद्यान्न के साथ 2 किलो चीनी मिलेगी
देहरादून: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में खाद्यान्न वितरण और सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की गई. बैठक में प्रदेश के राशन उपभोक्ताओं के हित में और राशन विक्रेताओं (डीलर) के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने राज्य खाद्य योजना में प्रति राशन कार्ड साढ़े सात किलो की बजाय अब 20 किलो खाद्यान्न देने निर्देश दिए हैं. जिसके तहत अब प्रति राशन कार्ड 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के हित में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मंत्री ने प्रति राशन कार्ड चीनी को 02 किलो करने को कहा, जो वर्तमान समय में प्रति राशन कार्ड 800 ग्राम है.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राशन और चीनी में की गई बढ़ोत्तरी के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उसको कैबिनेट में प्रस्तुत करने को कहा. जिससे प्रदेश के सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन क्रय करने वाले उपभोक्तओं को सीधा-सीधा लाभ प्राप्त हो सके. विभिन्न जनपदों के सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य खाद्यान्न योजना में डीलरों के लाभांश को 10 रु. प्रति कुन्तल से बढ़ाकर 143 रु. प्रति कुन्तल करने और दालों का बोनस यानी लाभांश जो अभी तक 18 रु. मिलता था उसको 100 रु. प्रति कुन्तल करने का प्रस्ताव पारित किया.
उन्होंने कहा कि अभी तक 2 लाख 19 हजार 789 कुन्तल गेहूं क्रय किया गया है और 43 करोड़ 52 लाख 68 हजार की धनराशि का कास्तकारों को भुगतान भी कर दिया गया है. 231 खरीद केंद्रों पर गेहूं की तुलाई की गई. जिसमें 5037 किसान लाभान्वित हुए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गेहूं का समय से उठान व तुलाई करने और एक सप्ताह के भीतर कास्तकारों को उसका भुगतान करने के भी निर्देश दिये.
Share this content: