उत्तराखंड: शादी से पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप
उत्तराखंड: शादी से पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप
देहरादून: शहर की दून यूनिवर्सिटी रोड के एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को शादी होनी थी। लेकिन रविवार को बंजारावाला निवासी दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस पर शादी रोकनी पड़ी। पर मुश्किल दुल्हन के घर पर आए करीबी रिश्तेदारों की बढ़ गई, जो अब अपने टेस्ट करवा रहे हैं। इस महीने बैसाखी से दून में लगातार शादियां हो रही हैं। कई शादियों में संक्रमण का असर भी साफ दिख रहा है। फिर भी शादी में मेहमानों की संख्या से लेकर कोविड गाइड लाइन का पालन पूरी तरह नहीं हो रहा है।
दुल्हन के संक्रमित होने पर शादी रोकने का भले ही एक मामला आया है। वहीं मोहकमपुर का एक और मामला सामने आया जहां एक परिवार पिछले दिनों पूरे परिवार के साथ करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सीमाद्वार गए थे। वापस लौटने पर परिवार के सभी आठ सदस्य बीमार पड़ गए। इस शादी में देहरादून के साथ ही रायवाला, ऋषिकेश, कोटद्वार से आए दूसरे रिश्तेदार भी बीमार हो गए। बाद में पता चला कि शादी के दिन दूल्हे की मां कोरोना संक्रमित थीं और वह थोड़ी देर के लिए शादी में शामिल भी हुई।
दूल्हे के पिता तो बीमारी की वजह से शामिल नहीं हुए। शादियों में ऐसा ही दूसरों के साथ भी हो रहा है। चार दिन पहले टिहरी से देहरादून की शादी में आया पूरा परिवार के टिहरी लौटने पर बीमार पड़ गया और अब उन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण में कई मामले इसी तरह के आ रहे हैं, जो ऐसे किसी समारोह में शामिल हुए थे। नई गाइडलाइन में शादी में शामिल होने वालों की संख्या 50 कर दी है।
Share this content: