उत्तराखंड चार धाम सड़क परियोजना पर केंद्र की याचिका 14 मई तक स्थगित

उत्तराखंड चार धाम सड़क परियोजना पर केंद्र की याचिका 14 मई तक स्थगित

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने 14 मई तक के लिए चार धाम सड़क परियोजना के चौड़ीकरण से संबंधित केंद्र सरकार की याचिका को स्थगित कर दिया. काेर्ट का कहना है कि चूंकि चीन की सीमा तक जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण का राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है, इस पर जल्द से जल्द विचार किया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ ने केंद्र को आज शाम तक या कल शाम तक सभी संबंधित आदेश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि वह इसके माध्यम से शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर सके.

बता दें कि इससे पहले अदालत ने सड़कों की चौड़ाई 5.5 मी बनाए रखने का आदेश दिया था. जबकि मामले में केंद्र सरकार ने यह कहते हुए अपना पक्ष रखा कि सड़कों का इस्तेमाल चीनी सीमाओं तक विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाना है.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें