संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 09 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर किया कार्य

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 09 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर किया कार्य
कोटद्वार । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की अनदेखी से नाराज कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर आधे दिन कार्य किया। शुक्रवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काला फीता बांधकर आधा दिन का कार्यबहिष्कार किया गया साथ ही अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ वागेश काला को भी ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर कर्मचारियों कहा कि कोविड 19 के अंतर्गत सभी कार्य एनएचएम संविदा कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। संविदा कर्मचारी वर्ष 2016 से निरंतर मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। फिर भी मांगों को पूर्ण नहीं किया जा रहा है। बताया कि नौ सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारी 18 मई से 31 मई तक अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर आधे दिन कार्य करेंगे, एवं 1 जून से समस्त कर्मी होम आईशोलेट हो जाएंगे । एनएचएम संविदा कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया किए जाने, घोषित 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय से कर्मचारियों को लाभांवित कराने, वर्ष 2019 से एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए बंद स्थानांतण नीति को पुन: लागू करने की मांग उठाई। इस अवसर पर राहुल नेगी, अरविन्द सिंह, तनज मैठाणी, सुभाष बहुगुणा, उर्मिला तड़ियाल, परवीन पोखरियाल, अजीत रावत, प्रियंका भटिया, रुचिता, रोहित, कपिल, रणजीत कोर, ऐनी भण्डारी उपस्थित रहे ।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें