कोरोना के भयावह रूप के बाद भी बाज नहीं आ रहे कुछ निजी लैब, रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए वसूल रहे मनमानी रकम
कोरोना के भयावह रूप के बाद भी बाज नहीं आ रहे कुछ निजी लैब, रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए वसूल रहे मनमानी रकम
कोटद्वार । देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना विकराल रूप दिखा रहा है । रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं । देश भर में अधिकतर राज्य कोरोना की चपेट में हैं । उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ।जनता जहां एक तरफ इस महामारी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ जनता को एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उत्तराखंड में इन दिनों प्राइवेट लैब कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जनता से मनमानी पैसा वसूल रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के देवी रोड स्थित माही पैथोलॉजी लैब में देखने को मिला । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि देवी रोड स्थित एक प्राइवेट लैब में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं और इसके लिए अधिक रकम वसूली जा रही है । जिस पर बुधवार को एसओजी की टीम व पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा छापा मारा गया ।क्षेत्राधिकारी द्वारा मौके पर टेस्ट करने की अनुमति मांगी गई तो वह टेस्ट करने की अनुमति नहीं दिखा सके जिस पर पुलिस द्वारा वहां पर मौजूद सभी सामग्री रजिस्टर, कम्प्यूटर व लैब के सामान को सील कर दिया गया है व आगे की जांच की जा रही है ।पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा बताया गया की सूचना के आधार पर एसओजी की टीम व मेरे द्वारा देवी रोड स्थित माही पैथोलॉजी लैब में छापा मारा गया जहां पर पाया गया कि वह बिना अनुमति के एंटीजन टेस्ट कर रहा है और अधिक पैसा वसूल रहा है । हमारे द्वारा लैब के सभी सामान को जप्त कर लिया गया है और लैब स्वामी के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।
Share this content: